18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विफलता से नजर हटाने के लिए रांची दौड़ रही हैं सीएम : दिलीप

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में शामिल होने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बंगाल की असफलता से नजर हटाने के लिए वह रांची दौड़ रही हैं और विपक्षी एकता का राग अलाप रही हैं. श्री घोष ने कहा […]

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में शामिल होने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बंगाल की असफलता से नजर हटाने के लिए वह रांची दौड़ रही हैं और विपक्षी एकता का राग अलाप रही हैं. श्री घोष ने कहा : विपक्षी एकता की बात पहले भी कोलकाता में हुई थी. खानपान हुआ था. रैली की थी, लेकिन चुनाव के बाद विपक्षी एकता पूरी तरह से बिखर गयी.

दिलीप घोष ने कहा : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद भी दीदी भाग-भाग कर गयीं. उन्हें प्रवेश भी नहीं मिल रहा था और उसका परिणाम साल भर में सामने आ गया. वह सरकार नहीं चली. दीदी के हाथ से जो भी काम होगा, उसका परिणाम यही होगा.
मुझे लगता है कि इसीलिए उद्धव ठाकरे उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाये थे. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पड़ोसी हैं, इसलिए गयी होंगी, लेकिन पता नहीं यह सरकार कितने साल चलेगी, क्योंकि उनका ट्रैक रिकार्ड अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा : बंगाल की राजनीति की यही परंपरा रही है.
पिछले 10-15 साल के बंगाल की राजनीति को देखें, तो साफ हो जायेगा कि माकपा जब कमजोर हो जाती थी, तो वह दुनिया के फ्रंट बनाने (थर्ड फ्रंट) बनाने की बात शुरू कर देती थी. लोगों की नजर को हटाना ही उनका उद्देश्य है. हम कमजोर हो गये, इसलिए किसी का सहारा चाहिए. ममता भी जब कमजोर पड़ती हैं, तो ऐसा ही करती हैं.
यह बंगाल की राजनीति की विशेषता है. बंगाल नहीं चला पाते हैं, तो देश चलाने के लिए दौड़ते हैं और वहां दादागीरी करते हैं. सात दिनों तक कोलकाता में दौड़ रही थीं. अभी तृणमूल कांग्रेस का जगह-जगह धरना चल रहा है, लेकिन उसमें लोग ही नहीं हैं. लोगों ने नकार दिया है. अब यहां से लोगों का ध्यान हटाकर दूसरे की सफलता को अपने शरीर पर लपेट कर उसकी खुशी महसूस करना भी अलग साइकोलॉजी है, लेकिन राज्य की जनता समझ गयी है और अब कोई भी नाटक नहीं चलनेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें