कोलकाता : सर्दी के महापड़ाव से पूरा उत्तर भारत कांप उठा है. जनजीवन थम सा गया है, ट्रेनों और उड़ानों की रफ्तार धीमी हो गयी है. दरअसल, लद्दाख की द्रास घाटी से लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत पूरा उत्तर भारत ही शीतलहर की चपेट में है. यहां पारा नये रिकॉर्ड बना रहा है. उधर, कोलकाता में भी ठंड रिकॉर्ड कायम कर रही है. शनिवार को महानगर का न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री कम है.
Advertisement
कोलकाता में मौसम का सबसे ठंडा दिन, ठिठुरा उत्तर भारत
कोलकाता : सर्दी के महापड़ाव से पूरा उत्तर भारत कांप उठा है. जनजीवन थम सा गया है, ट्रेनों और उड़ानों की रफ्तार धीमी हो गयी है. दरअसल, लद्दाख की द्रास घाटी से लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत पूरा उत्तर भारत ही शीतलहर की चपेट में है. यहां पारा नये रिकॉर्ड बना रहा है. उधर, […]
मौसम का यह न्यूनतम तापमान है, जबकि अधिकतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार को तापमान और भी कम हो सकता है. शुक्रवार रात से बादलों का डेरा हट जाने के बाद उत्तरी हवाओं का प्रकोप बढ़ गया था. अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक नये वर्ष की शुरुआत बारिश से होगी.
बारिश के साथ-साथ ठंड भी खासी रहेगी. अगले 48 घंटे तक उत्तरी हवाओं के बिना बाधा के प्रवेश करने की वजह से ठंड और बढ़ेगी. राज्य के करीब सभी जिलों में शीतलहरी की सतर्कता जारी की गयी है.दुनिया के दूसरे सबसे सर्द रिहायशी इलाके द्रास में पारा -20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में शनिवार को यह 2.4 तक चला गया. राजस्थान के सीकर में तापमान शून्य से -4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया़ मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया कि पूरे बिहार, झारखंड के साथ-साथ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले दो दिनों तक हाड़ कंपाने वाली सर्दी रहेगी.
वहीं, 31 दिसंबर से एक जनवरी तक उत्तर -पूर्वी और मध्य भारत में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. देश के पूर्वी हिस्से मे यह ठंड दो जनवरी तक रहने की संभावना है.
फिलहाल राहत नहीं
मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, सिक्किम और ओड़िशा भी अगले दो दिनों तक घने कोहरे की चपेट में रहेंगे, जबकि 31 दिसंबर के बाद अगले 4-5 दिनों तक उत्तर-पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छा सकता है.
हाड़ कंपानेवाली ठंड से झारखंड, बिहार को अभी राहत नहीं
लद्दाख का द्रास -20
हिमाचल का किलोंग -11.5
राजस्थान का शेखावटी -4
तापमान डिग्री सेल्सियस मेंहरियाणा का हिसार 0.2
एमपी का पंचमढ़ी 1.2
दिल्ली का लोधी रोड 1.7
2 यूपी का मथुरा
2.3 पंजाब का बठिंडा
दिसंबर के नाम आठ कोल्ड डे दर्ज
आठ कोल्ड डे और सात सीवियर कोल्ड डे दिसंबर के नाम रेकॉर्ड हो चुके हैं. कोल्ड डे तब होता है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से कम -से -कम 4.5 डिग्री कम हो जाये. दूसरा सीवियर कोल्ड डे वह होता है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 6.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement