21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुसपैठियों का समर्थन कर रहीं ममता

हावड़ा : उलबेड़िया में हुए उग्र प्रदर्शन और लूटपाट के विरोध में बुधवार को भाजपा ने एक प्रतिवाद जुलूस निकाला. जुलूस में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, प्रदेश महासचिव सायंतन बसु, प्रदेश कार्य समिति सदस्य उमेश राय, हावड़ा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष शिवशंकर बेज, पूर्व जिलाध्यक्ष अनुपम मल्लिक, गौतम राय के नेतृत्व में जुलूस […]

हावड़ा : उलबेड़िया में हुए उग्र प्रदर्शन और लूटपाट के विरोध में बुधवार को भाजपा ने एक प्रतिवाद जुलूस निकाला. जुलूस में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, प्रदेश महासचिव सायंतन बसु, प्रदेश कार्य समिति सदस्य उमेश राय, हावड़ा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष शिवशंकर बेज, पूर्व जिलाध्यक्ष अनुपम मल्लिक, गौतम राय के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. जुलूस उलबेड़िया थाना पहुंचा, जहां भाजपा के छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा.

वहीं जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल सिन्हा ने कहा कि भारत संविधान से चलता है. लोकसभा, राज्यसभा में पास होने के बाद राष्ट्रपति के हस्ताक्षर पर नागरिक संशोधन कानून बना, जो पूर्ण रूप से संवैधानिक है.

इसका सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, मगर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति के कारण मुस्लिम तुष्टीकरण कर रही हैं और बंगाल में अवैध घुसपैठियों का समर्थन कर रही हैं. उन्हें बांग्लादेश से अपना सबकुछ लुटा कर आये हिन्दू शरणार्थियों की कोई चिंता नही है. उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री सीबीआइ से राजीव कुमार को बचाने के लिए फुटपाथ पर धरना दे सकती हैं, उनसे उम्मीद भी क्या कर सकते हैं.

वहीं सायंतन बसु ने कहा कि बंगाल की जनता सब देख रही है. मुख्यमंत्री द्वारा उत्पातियों को बढ़ावा देने के कारण ही हावड़ा से लेकर मुर्शिदाबाद तक पुलिस मार खा रही है. भाजपा नेता उमेश राय ने कहा कि सीएए उपेक्षित शरणार्थियों को अधिकार दिलाने के लिए बना है, ना कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए. बंगाल की मुख्यमंत्री लोगों में भ्रम फैला कर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं. ज्ञापन देने के बाद राहुल सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का एक दल बगनान पहुंचा, जहां 22 दुकानदारों की दुकान लूट कर जला दी गयी थीं. भाजपा नेताओं ने पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें