21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में मिले मधुबनी से भागे नवविवाहित जोड़े

कोलकाता: बिहार के मधुबनी जिले की एक किशोरी का अपहरण कर उसे कोलकाता के एक होटल में रखने के जुर्म में बागुईहाटी थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम रिषु कुमार गुप्ता बताया गया है. रिषु कुमार गुप्ता बिहार के मधुबनी जिले के गांधी चौक का रहनेवाला है, जबकि पूजा […]

कोलकाता: बिहार के मधुबनी जिले की एक किशोरी का अपहरण कर उसे कोलकाता के एक होटल में रखने के जुर्म में बागुईहाटी थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम रिषु कुमार गुप्ता बताया गया है. रिषु कुमार गुप्ता बिहार के मधुबनी जिले के गांधी चौक का रहनेवाला है, जबकि पूजा कुमारी राजनगर थाने के सिमड़ी की रहनेवाली है. पुलिस ने अगवा की गयी किशोरी पूूजा कुमारी को मंगलवार को मुक्त कराया.

इस संबंध में बागुईहाटी थाने की पुलिस ने बताया कि किशोरी के परिवार के लोगों ने मधुबनी जिले के राजनगर थाने में रिषु कुमार गुप्ता के विरुद्ध बेटी का अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था. दोनों के बागुईहाटी के तेघरिया में एक होटल में होने की खबर मिलने पर किशोरी के घर के लोग रविवार को कोलकाता आकर बागुईहाटी थाने की पुलिस की मदद से बेटी को मुक्त कराया. इधर उनकी बेटी पूजा कुमारी ने बताया कि दोनों ने अपनी मर्जी से 14 मई 2014 को बिहार में कोर्ट मैरेज किया है. इस रिश्ते को स्वीकार न करने व दोनों को जान से मारने के आतंक के मद्देनजर दोनों भाग कर कोलकाता चले आये.

कोलकाता में दोनों बागुईहाटी के तेघरिया में वेलकम लॉज में ठहरे हुए थे. इधर, पूजा के दोस्तों से परिवार को इसकी जानकारी मिलने पर उसके अभिभावक बेटी को मुक्त कराने के लिए रविवार रात बागुईहाटी थाने की पुलिस की मदद के लिए आवेदन किये. पुलिस ने सूचना के बाद होटल से मुक्त कराया. बागुईहाटी थाने की पुलिस ने बताया कि मधुबनी जिले के राजनगर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है. बिहार की पुलिस आकर रिषु कुमार गुप्ता को ले जायेगी. दूसरी ओर पूजा कुमारी ने बिहार ले जाकर उसे और उसके पति की हत्या करने की आशंका जतायी है. उसने पति के साथ कोलकाता में ही जीवन बिताने की बात कही. दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संघ ने बागुईहाटी थाने की पुलिस से उक्त नव दंपती को सुरक्षा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें