कोलकाता : कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (किस) ने एक और विश्व रिकार्ड बनाया है. नेशनल टूथ ब्रशिंग डे के मौके पर गुरुवार को ओरल हाइजिन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां संस्थान के 26,382 आदिवासी छात्रों ने ओरल हाइजिन को प्रमोट करते हुए किस परिसर में एक साथ दांतों की सफाई को लेकर अवेयरनेस कार्यक्रम में भाग लिया.
कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस के द्वारा इंडियन एसोसिएशन ऑफ पब्लिक हेल्थ डेनटिस्ट्री व कोलगेट पामोलिव इंडिया लि. के सहयोग से पहले 2016 में भी मास ब्रशिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें 16,414 छात्रों ने भाग लिया था. इस बार कार्यक्रम में ओड़िशा सरकार के रेवेन्यू एंड डिजास्टर मैनेजमेंट के मंत्री सुदम मारंदी, मंत्री रघुनंदन दास भी उपस्थित रहे. गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स के प्रतिनिधि ऋषि नाथ, कोलगेट के एमडी राम राघवन, आइएपीएचडी के महासचिव सब्यसाची साहा भी उपस्थित रहे.
किट व किस के संस्थापक डॉ अच्युत सामंत ने कहा कि आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए किस एक अलग ही काम कर रहा है. यह विश्व का सबसे बड़ा आवासीय कैम्पस है, जो केजी से पीजी तक 30,000 आदिवासी छात्रों को शिक्षा दे रहा है. किस द्वारा यह चौथा गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया गया है. इससे पहले यहां बड़ा लाफ्टर योग क्लास भी की गयी थी. हम छात्रों का समग्र विकास करना चाहते हैं.