कोलकाता : राज्य सरकार ने बंद होते चाय बागानों को बचाने के लिए चाय बागानों में टी टूरिज्म व कंस्ट्रक्शन सहित अन्य मामले के लिए इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में नबान्न में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह अनुमति दी गयी. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि चाय बागानों की कुल 15 फीसदी जमीन के इस्तेमाल की अनुमति दी गयी है.
15 फीसदी की जमीन में 40 फीसदी जमीन पर कंट्रक्शन के कार्य की अनुमति दी गयी है. इस बाबत अधिकतम 150 एकड़ जमीन का इस्तेमाल किया जा सकता है. यदि 200 एकड़ जमीन पर चाय बागान है, तो उसके 15 फीसदी जमीन का इस्तेमाल किया जा सकता है. श्री चटर्जी ने बताया कि चाय बागानों में रोजगार सृजन, चाय उत्पादन बढ़ाने, चाय श्रमिकों की छटनी रोकने के लिए प्लांटेशन और पर्यावरण कानून से समांजस्य रखकर कार्य किया जायेगा.