कोलकाता : एक तालाब में वृद्ध शव पाया गया. घटना मोतीलाल बसाक लेन की है. मृतक की पहचान कंचन गुहा (70) के रूप में हुई है. खबर पाकर स्थानीय थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस को परिवार के सदस्यों ने बताया कि 24 घंटे से कंचन का सुराग नहीं मिल रहा था. परिवारवाले भी उसे ढूंढते हुए परेशान थे. बुधवार सुबह कुछ लोगों ने घर के पास एक तालाब में शव देख पुलिस को सूचित किया. खबर पाकर वे भी वहां पहुंचे और मृतक की शिनाख्त कंचन के रूप में की. वह तालाब के पास कैसे पहुंचे और उनकी मौत कैसे हुई. पुलिस इसकी जांच कर रही है.