कोलकाता : राज्य के कॉलेज सर्विस कमिशन द्वारा कॉलेजों में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमें कमीशन द्वारा लगभग 200 योग्य उम्मीदवारों की एक सूची तैयार की गयी है. असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए प्रथम चरण में कुछ कॉलेजों में नियुक्ति की गयी है.
कुछ कॉलेजों में यह प्रक्रिया पांच नवंबर से शुरू होगी. कॉलेज सर्विस कमिशन ने कुछ कॉलेजों को इसकी सूची भेज दी है. पश्चिम बंगाल कॉलेज सर्विस कमिशन के अध्यक्ष दीपक कर ने जानकारी दी कि उत्तर 24 परगना व दक्षिण 24 परगना के कॉलेजों में अभी नियुक्ति नहीं की गयी है. वहां दिसंबर में नियुक्ति की जायेगी. लिखित टेस्ट में सफल आवेदकों की स्क्रीनिंग व साक्षात्कार के बाद ही दूसरी सूची तैयार की गयी है. दिसंबर तक लगभग 50 कॉलेजों में 150 प्रोफेसरों की नियुक्ति की जायेगी.
इस विषय में ऑल बंगाल प्रिंसिपल काउंसिल के उपाध्यक्ष व विवेकानंद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. तपन पोद्दार का कहना है कि उनके कॉलेज में प्रोफेसरों के 6 पद रिक्त थे. इनमें 3 पर नियुक्ति हो गयी है. बाकी 3 पदों के लिए प्रोफेसर की नियुक्ति नवंबर तक होगी. कॉलेज में रिजर्व श्रेणी में भी अभी कोई नियुक्ति नहीं की गयी है. एसटी श्रेणी में अभी प्रोफेसर का पद रिक्त पड़ा है. दक्षिण कोलकाता के कुछ कॉलेजों में आरक्षित श्रेणी में अभी भी कई पद रिक्त पड़े हैं. इसके लिए नियुक्ति की कोई सूचना अब तक नहीं आयी है.