15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधानी के साथ मनायें रौशनी का त्योहार

कोलकाता : अंधकार पर प्रकाश का पर्व दीपावली पूरे देश में पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. घर से बाजार तक लोगों में उत्साह है. रौशनी के त्योहार के दौरान कोई अप्रत्याशित घटना न हो और इस अवसर को यादगार बनी रहे, इसलिए सुरक्षित और सावधानी से दीपावली मनाने के लिए हमे सजग […]

कोलकाता : अंधकार पर प्रकाश का पर्व दीपावली पूरे देश में पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. घर से बाजार तक लोगों में उत्साह है. रौशनी के त्योहार के दौरान कोई अप्रत्याशित घटना न हो और इस अवसर को यादगार बनी रहे, इसलिए सुरक्षित और सावधानी से दीपावली मनाने के लिए हमे सजग रह चाहिए. दीपावली दीपों से जुड़ा पर्व है.

यह पर्व स्वच्छता का संदेश भी देता है. मिट्टी के ही दीप जलाये. दीपावली के पर्व पर खतरनाक आतिशबाजी का प्रयोग न करें, क्योंकि इससे पर्यावरण के साथ-साथ हमें भी नुकसान पहुंचता है. यह बातें कोलंबिया एशिया अस्पताल हॉस्पिटल के मेडिसीन विभाग के वरिष्ठ डॉ दीपांकर सरकार ने कहीं. उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिबंधित पटाखों से दूर रहने एवं खुले स्थान पर आतिशबाजी की सलाह दी.

उन्होंने कहा कि संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्रांडेड उत्पादों का उपयोग करें.साथ आतिशबाजी के दौरान आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पानी की एक बाल्टी पास में रखें. दीपवाली के दिन सूती कपड़े ही पहने. आतिशबाजी से पहले त्वचा कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दीपावली के दिन कोलंबिया अस्पताल में इमरजेंसी विभाग को सजग रखा गया है.

अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी, मेडिसीन, इएनटी व नेत्र विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक अस्पताल में उपस्थित रहेंगे, ताकि आपातकालीन स्थिति में पहुंचने वाले मरीजों की त्वरित चिकित्सा हो सके. उन्होंने कहा कि दीपावली के लिए अस्पताल की ओर से हेल्पलाइन नंबर 033 3989 8969 को जारी किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों को किया सचेत
दिवाली के दिन स्वास्थ्य विभाग ने राज्यभर के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को सचते रहने को कहा है. इसके साथ ही आईस बैग रखने की सलाह दी गई है. क्योंकि दीपावली के दिन अस्पताल पहुंचने वाले अधिकतर बर्न इंजरी को लेकर अस्पताल पहुंचते हैं. इसलिए अस्पतालों के प्लस्टिक सर्जरी विभाग एवं इमरजेंसी विभाग को भी विशेष रुप से सतर्क रहने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें