18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएफ के सहायक कमिश्नर की 2.90 करोड़ की संपत्ति जब्त

जब्त संपत्ति में 2.25 करोड़ बैंक खातों के, फिक्स्ड डिपॉजिट व म्यूचुअल फंड की संपत्ति शामिल जब्त संपत्ति में करीब 65 लाख रुपये के दो फ्लैट भी शामिल कोलकाता : आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में राज्य प्रॉविडेंड फंड (पीएफ) के सहायक कमिश्नर रमेश चंद्र सिंह की 2.90 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवर्तन […]

जब्त संपत्ति में 2.25 करोड़ बैंक खातों के, फिक्स्ड डिपॉजिट व म्यूचुअल फंड की संपत्ति शामिल

जब्त संपत्ति में करीब 65 लाख रुपये के दो फ्लैट भी शामिल

कोलकाता : आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में राज्य प्रॉविडेंड फंड (पीएफ) के सहायक कमिश्नर रमेश चंद्र सिंह की 2.90 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने जब्त की है. जब्त संपत्ति में करीब 2.25 करोड़ रुपये उनके बैंक खातों में, फिक्सड डिपॉजिट व म्यूचुअल फंड के रूप में जब्त किये गये हैं. इसके अलावा 65 लाख रुपये कीमत के दो फ्लैट भी जब्त की तालिका में शामिल हैं.

अदालत को जब्त की गयी संपत्ति की सूची दे दी गयी है. इडी सूत्रों के सारधा व रोजवैली मामले की जांच के दौरान रमेश चंद्र सिंह का इस घोटाले में शामिल होने की जानकारी उन्हें मिली थी. उनपर आरोप था कि सारधा व रोजवैली के कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में कंपनी द्वारा समय पर रुपये जमा ना किये जाने की जानकारी इन्हें मिली थी.

इनपर आरोप था कि आर्थिक लेनदेन कर इन्होंने पूरे मामले पर कार्रवाई करने में रुचि नहीं दिखायी. इस मामले की जांच में इन सभी तथ्यों का खुलासा होने के बाद इडी की टीम ने इनसे पूछताछ शुरू की थी. बेहला, गरिया, चारू मार्केट व बारुईपुर में इनके ठिकानों में छापेमारी कर काफी तथ्य जब्त किये थे. इसके बाद ही इडी की तरफ से इनकी संपत्ति जब्त करने का फैसला लिया गया. इडी अधिकारियों का कहना है कि जब्त संपत्ति की सूचना अदालत को देने के बाद अगले निर्देश का वे इंतजार करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें