कोलकाता : हम शोरूम की संख्याओं पर बल नहीं देते हैं, बल्कि नये-नये अत्याधुनिक तकनीकों से निर्मित ज्वेलरी पर अधिक प्रमुखता देते हैं. हमारे बड़े फार्मेट के स्टोर होते हैं, जहां विशेष रूप से वेडिंग और एसेट्स वेल्यू की ज्वेलरी अधिक होती है.
Advertisement
पुरानी ज्वेलरी का कायापलट करेगा नेमीचंद बामलवा
कोलकाता : हम शोरूम की संख्याओं पर बल नहीं देते हैं, बल्कि नये-नये अत्याधुनिक तकनीकों से निर्मित ज्वेलरी पर अधिक प्रमुखता देते हैं. हमारे बड़े फार्मेट के स्टोर होते हैं, जहां विशेष रूप से वेडिंग और एसेट्स वेल्यू की ज्वेलरी अधिक होती है. हम बीकानेर, कोयंबटूर, दिल्ली, मुंबई समेत देश के विभिन्न जगहों से नयी […]
हम बीकानेर, कोयंबटूर, दिल्ली, मुंबई समेत देश के विभिन्न जगहों से नयी मशीनों से निर्मित तरह-तरह की ज्वेलरी का कलेक्शन रखते हैं. इस बार नेमीचंद नयी तकनीक के साथ एक और नया कॉसेप्ट लेकर आ रहा है.
वेडिंग के दौरान कई बार लोग पुराने गहनों को पहनना पसंद करते हैं तो वैसे गहनों को भी नेमीचंद अपनी नयी तकनीकी मशीन के जरिए चंद मिनटों में ही आकर्षक और पूरी तरह से नये रूप में कायापलट कर देगा. उनके सामने ही उनके पुराने गहने पहले की तरह नये हो जायेंगे. हमलोग ऐसी ही मशीन ला रहे हैं. ये बातें नेमीचंद बामलवा एंड संस (ज्वेलर्स) के प्रमुख बछराज बामलवा ने कहीं.
रविवार को नेमीचंद बामलवा एंड संस (ज्वेलर्स) ने पार्क स्ट्रीट में सिद्धा प्वाइंट स्थित अपने चौथे शोरूम का शुभारंभ किया. मौके पर श्री बामलवा ने कहा कि यह अपने यंग जेनरेशन को सौंप दिया है. इस बार प्लेटिनम ज्वेलरी को भी हमलोग अधिक महत्व दे रहे हैं. कुछ कंपनियों के साथ टाइअप करके इसकी प्राइस कम करने की कोशिश कर रहे हैं. सोने की तरह प्लेटिनम की लिक्विडिटी इजी नहीं होती है तो उसे इजी करने के लिए कुछ स्टेप उठायेंगे. प्लेटिनम का प्राइस पहले सोने से दोगुना हुआ करता था, आज इसके प्राइस कम हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे इस स्टोर में खासकर गोल्ड और डायमंड की नयी तकनीक की ज्वेलरी को हमलोगों ने प्रमुखता दी है. वेडिंग से संबंधित नयी-नयी ज्वेलरी भी है. वर्तमान में लेजर कटिंग की हल्की और भारी दोनों ज्वेलरी को अधिक प्रमुखता दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दीपावली व धनतेरस यह मूल रूप से आने वाले वेडिंग सीजन का गेटवे होता है. इसलिए आने वाले वेडिंग सीजन की तैयारी भी पूरी तरह से कर ली गयी है. दीपावली व धनतेरस पर लोग ज्वेलरी में हल्के-भारी गहनों के साथ ही रोजाना पहनने वाले ज्वेलरी अधिक खरीदना पसंद करते हैं.
उन्होंने कहा कि आज मंदी जैसा शब्द नहीं है, बल्कि कुछ लोगों की ऐसी चिंता भावना हो गयी है. इस नये शोरूम उद्घाटन अवसर पर नेमीचंद बामलवा एंड संस (ज्वेलर्स) के परिवार के दो भाई बछराज बामलवा और बजरंगलाल बामलवा के साथ ही उनके पुत्र विशाल बामलवा, राहुल बामलवा, रोहित बामलवा भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement