कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भाजपा के महासचिव और प्रदेश पार्टी के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय, केंद्रीय राज्य मंत्री देवश्री चौधरी, पूर्व मंत्री व सांसद एसएस अहलुवालिया, राज्यसभा सांसद डॉ स्वपन दासगुप्ता, बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह और दार्जिलिंग के सांसद राजू विष्ट शामिल थे.
Advertisement
भाजपा ने बंगाल में कानून-व्यवस्था को लेकर राष्ट्रपति से की शिकायत
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भाजपा के महासचिव और प्रदेश पार्टी के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय, केंद्रीय राज्य मंत्री देवश्री चौधरी, […]
बैठक के बाद श्री विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल की बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा था, ताकि उन्हें भाजपा के मारे गये 81 कार्यकर्ताओं की जानकारी से अवगत कराया जा सके. हाल में मुर्शिदाबाद का तिहरा हत्याकांड राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था का ताजा प्रमाण है और राज्यपाल ने भी इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार हत्याएं हो रही हैं. इस संबंध में राष्ट्रपति को जानकारी दी गयी.
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के 18 सांसद चुने जाने के बाद लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार हो रहा है. उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. बंगाल में लोकतंत्र नहीं है. राष्ट्रपति देश के संवैधानिक प्रधान हैं. उनसे बंगाल में हो रहे संवैधानिक अधिकारों के हनन की रक्षा की अपील की गयी और उन्हें पूरी स्थिति की जानकारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement