18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही पुलिस

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थानांतर्गत हाजीनगर में बुधवार की रात हुई अमरनाथ तिवारी की हत्या के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी एफआइआर में दर्ज पांच आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस उन पांचों को दबोचने के लिए एक विशेष टीम बनाकर जगह-जगह छापेमारी कर रही है. […]

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थानांतर्गत हाजीनगर में बुधवार की रात हुई अमरनाथ तिवारी की हत्या के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी एफआइआर में दर्ज पांच आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस उन पांचों को दबोचने के लिए एक विशेष टीम बनाकर जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (डीडी) अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है. उम्मीद है कि जल्द ही पांचों पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

मालूम हो कि हाजीनगर के बसंतोबुड़ीतला (बीबीटी) इलाके में बुधवार रात यह घटना हुई थी. बिहारी उर्फ श्यामलाल यादव का मृतक के बेटे आशु तिवारी के साथ इलाका दखल को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के कारण श्यामलाल यादव अपने 20-25 लोगों के साथ अमरनाथ के घर उनके बेटे आशु को मारने पहुंचा था.
इसी बीच बेटे को बचाने आये पिता अमरनाथ को ही उसने गोली मार दी. मृतक के परिवारवालों ने बिहारी उर्फ श्यामलाल यादव, अमोद, अमन तिवारी, अमित राय और चंदन यादव के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें