कोलकाता : मुर्शिदाबाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. मृतकों में एक आठ साल का बच्चा भी शामिल है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एक प्राथमिक स्कूल के 35 वर्षीय शिक्षक बंधु गोपाल पाल का शव, उनकी पत्नी ब्यूटी और बेटे अनगन के शव को मुर्शिदाबाद जिले के जियनगंज इलाके में उनके घर में खून से लथपथ मिले.
पहली नजर में ऐसा लगता है कि पाल परिवार की सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी. स्थानीय लोगों ने विजयादशमी के दिन पूजा पंडाल में उन्हें नहीं देखा, तो वे पाल निवास पर गये, तो पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है. पुलिस अधिकारी ने बताया : इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद खून से लथपथ शव बरामद किये गये. मामले में जांच शुरू कर दी गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पाल परिवार जियानगंज में करीब छह साल पहले आया था.