कोलकाता : सावनसुखा ज्वेलर्स को गिल्ड अवार्ड 2019 के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से कंपनी का प्रचार-प्रसार करने के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ‘मोस्ट इनोवेटिव मार्केटिंग कैंपेन सोशल मीडिया 2019’ अवॉर्ड प्रदान किया गया. इस वर्ष की थीम थी- कैसे भावनात्मक मूल्य पारंपरिक आभूषणों का हिस्सा हैं.
भावनाएं और आभूषण, दोनों अपने प्रियजनों को बांधने का काम करते हैं. सावनसुखा ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ सावनसुखा ने कहा-जब तकनीक ने हमें अधिक से अधिक लोगों तक खुद को पहुंचाने का सुनहरा अवसर दिया है तो हम क्यों नहीं अपने अनूठे आभूषणों को अभिनव तरीके से लोगों के समक्ष पेश करें.
सावनसुखा के हर एक आभूषण को बेहद प्यार से तैयार किया जाता है, जिससे हम अपने उपभोक्ताओं के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ पाते हैं और उपभोक्ताओं के उन भावनात्मक पहलुओं को अपने प्रियजनों के साथ साझा करने में बहुत गर्व महसूस करते हैं. सावनसुखा ज्वेलर्स के निदेशक रूपचंद सावनसुखा ने रिटेल ज्वेलर्स गिल्ड अवॉर्ड टीम को एक और जीत का पल प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया.