कोलकाता : दुर्गापूजा में लोगों की मदद को विधाननगर पुलिस की ओर से पूजा गाइड मैप जारी किया गया है. बुधवार को सॉल्टलेक के न्यूटाउन विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के जरिए यह जारी हुआ. इस दौरान राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस, विधाननगर की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती, विधाननगर के पुलिस आयुक्त एलएन मीणा, विधाननगर के डीसी (हेडक्वार्टर) कुणाल अग्रवाल, डीसी अभिजीत सिंह, डीसी रनेंद्रनाथ बनर्जी, दमकल विभाग के कई अधिकारीगण उपस्थित थे.
मौके पर राज्य सरकार की ओर से पूर्व घोषित पूजा आयोजनकर्ताओं को 25 हजार रुपये करके चेक सौंपे गये. पूजा के दौरान आम लोगों की सुविधा के लिए आठ एंबुलेंस सेवा में रहेंगी. इधर पिछली बार के पूजा आयोजनों में कम, अधिक और मीडियम बजट की श्रेणियों में उत्तम पूजा को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिये गये. उनमें अधिक बजट वाले पूजा आयोजन में प्रथम पुरस्कार श्रीभूमि को, कम बजटवालों में प्रथम पुरस्कार कामदुनी सार्वजनीन दुर्गापूजा को और मीडियम बजट वालों में सॉल्टलेक एजी ब्लॉक दुर्गापूजा कमेटी को प्रथम पुरस्कार दिया गया.
खुला कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन नंबर जारी
विधाननगर पुलिस ने पूजा के लिए विशेष रूप से कंट्रोल रूम चालू किया है और उसका नंबर भी जारी किया है. पूजा के दौरान विधाननगर इलाके में दर्शनार्थियों को किसी तरह की दिक्कत हो तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क कर सकते हैं. विधाननगर पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 033-23351287 /23358788/ 23410465/ 9073343357, महिला सहायता केंद्र के नंबर 033-23357000/100, ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 033-23240053/90513213100, विधाननगर सिटी पुलिस एंबुलेंस परिसेवा केंद्र के नंबर 033-23358788/23410465 जारी किये गये हैं.