कोलकाता : विधाननगर नगर निगम के 39 नंबर वार्ड से प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए पॉलीथिन कैरी बैग के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में एक सराहनीय कदम उठाया गया है. लोगों में जागरूकता फैलायी गयी है. सॉल्टलेक के सीए मार्केट के दुकानदारों और बाजार व्यवसायियों के साथ खरीदारों में छह हजार जूट के बैग बांटे गये.
Advertisement
विधाननगर में पॉलीथिन कैरी बैग के इस्तेमाल पर लगेगी रोक : सुजीत बोस
कोलकाता : विधाननगर नगर निगम के 39 नंबर वार्ड से प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए पॉलीथिन कैरी बैग के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में एक सराहनीय कदम उठाया गया है. लोगों में जागरूकता फैलायी गयी है. सॉल्टलेक के सीए मार्केट के दुकानदारों और बाजार व्यवसायियों के साथ खरीदारों […]
ये बातें रविवार को साल्टलेक के सीए मार्केट के पास ही आयोजित कार्यक्रम में राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस ने कहीं. मौके पर विधाननगर नगरनिगम की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती ने कहा कि अगले सोमवार से ही सभी वार्डों में लोगों में इसे लेकर जागरूकता फैलायी जायेगी. इधर, वार्ड पार्षद व एमएमआइसी राजेश चिरिमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर डेपुटी मेयर तापस चट्टोपाध्याय, एमएमआईसी समेत काफी पार्षदगण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement