हावड़ा: हावड़ा नगर निगम क्षेत्र में अब पिंजरे में रखे जायेंगे सूअर. घातक बीमारी इंसेफलाइटिस का संक्रमण रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. नगर निगम ने पहले चरण में बेलगछिया के भगाड़ में सूअरों को रखने के लिए एक पिंजरा बनाया है.
200 फीट चौड़ा व 300 फीट लंबा इस पिंजरे की चारों तरफ से लोहे के सरिया से घेराबंदी की गयी है, जबकि ऊपर मच्छरदानी लगायी गयी है, जिससे सूअरों को सांस लेने में तकलीफ नहीं हो.
एमआइसी गौतम चौधरी ने बताया कि सूअरों को रखने के लिए सात पिजरे बनाये जायेंगे. बुधवार को एक पिंजरा बना दिया गया. इस पिजरे में फिलहाल 200 सूअर रखे गये हैं. इनमें कुछ और सूअर रखे जायेंगे. एमआइसी ने बताया कि सूअरों को गरमी नहीं लगे, इसके लिए पिंजरे के बाहर दो पंखे (स्टैंड फैन) भी लगाये गये हैं. सूअरों को खाना भी बाहर से दिया जायेगा, ताकि भूख लगने पर वे उपद्रवी नहीं बन जायें. सूअरों की नजरदारी के लिए दो सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं, ताकि सूअरों के भागने के बाद उन्हें फौरन पकड़ कर अंदर किया जा सके. उन्होंने कहा कि बाकी छह पिजरों को जल्द ही बनाया जायेगा, ताकि इंसेफलाइटिस की चपेट में शहरवासी नहीं आयें. उत्तर बंगाल के कई जिलों के इंसेफलाइटिस की चपेट में आने से सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.