कोलकाता: इच्छा मृत्यु का मुद्दा इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. हाल ही में इस मुद्दे पर दायर एक जन स्वार्थ मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की एक डिवीजन बेंच ने सभी राज्य सरकारों से इस विषय पर राय मांगी है.
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस मुद्दे पर सोच-समझ कर अपनी राय देने और इस विषय पर एक आम सहमति बनाने का विचार पेश कर एक बहस को जन्म दे दिया है. इस विषय पर लोगों की राय जानने के लिए स्वयंसेवी संस्था मेडिकल बैंक ने एक हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है. बुधवार सुबह शोभाबाजार मेट्रो स्टेशन के पास से इस अभियान की शुरुआत हुई.
मेडिकल बैंक के महासचिव डी आशीष ने बताया कि यह अभियान 30 अगस्त तक चलेगा. राज्य के विभिन्न इलाकों में जाकर हम लोग यह हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे. एक महीने तक अभियान चलाने के बाद इच्छा मृत्यु के विषय पर लोगों के जितने हस्ताक्षर एकत्रित होंगे, उसे हम लोग प्रधानमंत्री को भेज देंगे. गौरतलब है कि काफी दिनों से देश में इच्छा मृत्यु की इजाजत देने की मांग उठ रही है. वर्षो से बिस्तर पर बीमार पड़े मरीज की तरफ से यह मांग बीच-बीच में उठाती रहती है.