कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बरानगर थाना अंतर्गत लेक व्यू रोड इलाके में संदिग्ध हालत में आग में झुलसी नवविवाहिता की अस्पताल में हुई मौत मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम अशोक राय है. मामले में अशोक की चार बहन भी आरोपी हैं, जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार को हुई थी. बुधवार देर शाम तक नवविवाहिता अनिता राय के मौत की खबर मिली थी. अनिता के भाई सतीश प्रकाश साव ने आरोप लगाया है कि अनिता पर उसका पति अशोक राय और ससुराल वाले मिलकर अत्याचार किया करते थे. उसे मायके से दो लाख रुपये लाने के लिए दबाव दिया जा रहा था.
सोमवार देर रात अनिता को आग लगा दी गयी और स्टोव फटने से आग में झुलसने की बात कही गयी. आरजी कर में झुलसी हालत में बुधवार को उसने दम तोड़ दिया. गत 14 अक्तूबर 2018 को हावड़ा के बेलुड़ निवासी अनिता की शादी बनहुगली निवासी अशोक राय से हुई थी. पुलिस का कहना है कि पति समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.