कोलकाता : हाल में मॉब लिंचिंग के खिलाफ सख्त सजा के लिए राज्य विधानसभा से विधेयक पारित किया गया. पर, भीड़ की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. उत्तर दिनाजपुर, आसनसोल और कूचबिहार में बीते 12 घंटे में मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आयी हैं. बच्चा चोरी के शक में सामूहिक पिटाई की तीन घटनाएं हुई हैं, जिसमें एक शख्स की मौत हो गयी और नौ से ज्यादा लोग घायल हो गये.
Advertisement
राज्य में 12 घंटे में मॉब लिंचिंग की तीन घटनाएं, एक की मौत
कोलकाता : हाल में मॉब लिंचिंग के खिलाफ सख्त सजा के लिए राज्य विधानसभा से विधेयक पारित किया गया. पर, भीड़ की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. उत्तर दिनाजपुर, आसनसोल और कूचबिहार में बीते 12 घंटे में मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आयी हैं. बच्चा चोरी के शक में सामूहिक पिटाई की […]
शनिवार रात कूचबिहार के दिनहाटा के पुटिमारी चेकपोस्ट इलाके में बच्चा चोर के संदेह में एक व्यक्ति की सामूहिक पिटाई से मौत हो गयी. घटना को लेकर पूरे इलाके में आतंक का माहौल है.
पुलिस के अनुसार, सामूहिक पिटाई से मृत व्यक्ति का नाम जोसेफ सांवताल है. उसका घर बानरहाट इलाके में है. जोसेफ सांवताल पुटिमारी चेकपोस्ट इलाके में शाम से भटक रहा था. देर शाम तक लोगों ने उसे वहीं देखा. स्थानीय लोगों ने उससे उसका परिचय जानना चाहा.
लेकिन लोगों के पास आते ही वह दौड़कर भागते हुए सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गया. वहीं पर लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. पिटाई के कारण वह बेहोश हो गया. खबर पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया.
बाद में उसकी मौत हो गयी. दिनहाटा के आइसी संजय दत्त ने कहा कि बानरहाट में रहने वाले उसके रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे अदालत के जरिये पांच दिनों की रिमांड पर लिया गया है. मामले को लेकर दिनहाटा एसडीपीओ मानवेंद्र दास ने बताया कि घटना की छानबीन चल रही है.
उधर, उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा के राम गंज में कपड़े बेचने आये दो लोगों को बच्चा चोर होने के संदेह में बुरी तरह पीटा गया. खबर मिलने पर चोपड़ा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बचाकर इस्लामपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. मुर्शिदाबाद के जंगीपुर से शनिवार को कपड़े बेचने आये मोहम्मद हुसैन और मोहम्मद जुनाहिद को इलाके के लोगों ने बच्चा चोर होने के संदेह में बुरी तरह पीटा.
भीड़ से बचाने के लिए आगे आये दो पुलिसकर्मियों को भी लोगों ने पीट दिया. साथ ही पुलिस की गाड़ी में तोड़-फोड़ भी की. पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है.वहीं, आसनसोल के हीरापुर थाने के अंतर्गत भलड़िया गांव में बच्चा चोरी के संदेह में एक शख्स को बुरी तरह पीटा गया.
उसको बचाने आये तीन सिविक वॉलेंटियर को बुरी तरह लोगों ने मारा और साथ ही पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. सभी घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया. खबर मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उत्तेजित जनता को शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी.
राज्य में हाल में बना है सख्त कानून
उल्लेखनीय है कि हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने मॉब लिंचिंग पर कड़ा प्रावधान बनाया है. मॉब लिंचिंग से अगर किसी व्यक्ति की मौत होती है तो अभियुक्त को उम्र कैद और 5 लाख तक का जुर्माना भरना होगा.
मॉब लिंचिंग से अगर कोई बुरी तरह जख्मी होता है तो अभियुक्त को 10 साल तक जेल और 25 हजार से 3 लाख का जुर्माना भरना पड़ सकता है. मॉब लिंचिंग से अगर कोई घायल होता है तो अभियुक्त को 3 साल की जेल या 1 लाख तक का जुर्माना भरना पड़ेगा. बावजूद इसके लोग कानून को हाथ में लेने से नहीं चूक रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement