कोलकाता: रेलवे में काम करनेवाली एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक महिला संगठन के तरफ से सोमवार को बीबी गांगुली स्ट्रीट क्रासिंग पर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में आयी महिलाओं का आरोप था कि राज्य के साथ कोलकाता में भी महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़ रहे है. पुलिस की लापरवाही से हीं इस तरह के मामले में बढ़ोत्तरी हो रही है.
इस तरह के मामलों के आरोपी पर कड़ी धारा के तहत कार्रवाई करने पर आरोपियों को सबक मिलेगा. गौरतलब है कि एक विवाहित महिला का आरोप था कि चितपुर यार्ड में उसके साथ काम करने वाले चार कर्मचारियों ने रेलवे यार्ड के भीतर कुछ दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला ने कहा कि दमदम जीआरपी में शुक्रवार को उन्होंने शिकायत दर्ज करायी थी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि चार सहकर्मियों ने उसके साथ कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया. यही नहीं, इसके बारे में किसी को बताने पर इंटरनेट पर अश्लील तसवीर अपलोड करने की धमकी दी थी.
पुलिस ने मुख्य आरोपी जीत लाल, गजेंद्र व मनीष को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस की तरफ से भी लापरवाही के मामले में चितपुर पुलिस फाड़ी के प्रभारी सत्यजीत बंद्योपाध्याय व दमदम जीआरपी थाने के प्रभारी अपूर्व चक्रवर्ती को क्लोस किया गया था. इस मामले में गिरफ्तार सी आरोपी पांच दिनों की पुलिस हिरासत में है.