बंगाल टैक्सी एसोसिएशन की हड़ताल वापस
Advertisement
हड़ताल को लेकर बंटे टैक्सी संगठन
बंगाल टैक्सी एसोसिएशन की हड़ताल वापस सीटू समर्थित टैक्सी चालक हड़ताल करेंगे सीटू समर्थित एेप कैब चालक भी हड़ताल करेंगे कोलकाता : हड़ताल को लेकर टैक्सी संगठन में फूट पड़ गयी है. परिवहन विभाग के साथ बैठक के बाद जहां एक ओर बंगाल टैक्सी एसोसिएशन ने हड़ताल वापस ले ली है, वहीं दूसरी ओर सीटू […]
सीटू समर्थित टैक्सी चालक हड़ताल करेंगे
सीटू समर्थित एेप कैब चालक भी हड़ताल करेंगे
कोलकाता : हड़ताल को लेकर टैक्सी संगठन में फूट पड़ गयी है. परिवहन विभाग के साथ बैठक के बाद जहां एक ओर बंगाल टैक्सी एसोसिएशन ने हड़ताल वापस ले ली है, वहीं दूसरी ओर सीटू समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन एवं ओला उबर एप कैब ऑपरेटर्स एंड ड्राइवर्स यूनियन की हड़ताल जारी रहेगी. सीटू समर्थित पीली टैक्सी 6-7 अगस्त एवं एप कैब टैक्सी चालक 6 अगस्त को 24 घंटा हड़ताल पर रहेंगे. ऐसे में मंगलवार एवं बुधवार को यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
उधर, राज्य परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में बंगाल टैक्सी एसोसिएशन के साथ कलकत्ता टैक्सी एसोसिएशन, प्रोग्रेसिब मेंनस एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे. राज्य परिवहन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की उपस्थित में बैठक हुई. इस विषय बंगाल टैक्सी एससोसिएशन के सुमन गुहा ने बताया कि किराया वृद्धि के विषय में परविहन विभाग के अधिकारियों ने विचार करने का आश्वासन दिया है. वहीं हमारी अन्य सभी मांगें मान ली गयी है.
श्री गुहा ने बताया कि महानगर में टैक्सी स्टैंड न होने के कारण चालकों को जहां-तहां टैक्सी खड़ा करना पड़ता है. इस वजह से पुलिस टैक्सी चालकों पर जुर्माना लगा देते हैं. उन्होंने कहा कि मदन मित्रा के परिवहन मंत्री रहने के दौरान महानगर में 12 जगहों पर टैक्सी स्टैंड तैयार करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अब तक स्टैंड को तैयार नहीं किया गया है. लेकिन हमें हमारे इस मांग को मान ली गयी है. उम्मीद है कि गरियाहाट, हाजरा समेत अन्य जगहों पर स्टैंड तैयार किया जायेगा.
इसके अलावा चार पहिया वाहन चलाने वाले चालक पहले प्रथम लाइसेंस प्राप्त करने के बाद तीन वर्ष बाद हेवी लाइसेंस के प्राप्त कर सकते थे. लेकिन अब इसकी समय सीमा बढ़ा कर तीन वर्ष कर दिया गया है. हमने पूराने नियम को फॉलो करने के लिए सरकार से आवेदन किया है. परिवहन विभाग ने इस मांग को भी मान ली है. इसलिए हमने हड़ताल वापस ले लिया है.
हड़ताल के समर्थन में सीटू की रैली आज
ओला उबर एप कैब ऑपरेटर्स एंड ड्राइवर्स यूनियनके इंद्रजीत घोष ने बताया कि हमारी हड़ाताल जारी रहेगी. हड़ताल के समर्थन में दोपरह दो बजे सीटू समर्थन टैक्सी संगठनों की ओर सिलादह से सियालदह ओसी ट्राफिक गार्ड दफ्तर तक रैली निकाली जायेगी, जहां ओसी ट्राफिक गार्ड को ज्ञापन सौंपा जायेगा.
उन्होंने बताया कि किराया व वेटिंग चार्ज में वृद्धि हमारी प्रमुख मांग है. उन्होंने परिवहन संसोधन विधेयक को पास कराने में तृणमूल कांग्रेस की भूमिका की निंदा करते हुए कहा कि यह बिल पूरी तरह से परिवहन श्रमिकों के खिलाफ है, इसे तुरंत खारिज करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement