कोलकाता : गत लोकसभा चुनाव की अप्रत्याशित रिजल्ट को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस की तरफ से 2021 में होनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गयी है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस इसे सिर्फ जनता के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान बढ़ाने का कार्यक्रम बता रही है. इस कड़ी में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पार्टी के नेता, मंत्री व विधायकों को नया ग्राउंड वर्क दिया है.
ममता ने कहा : आगामी 100 दिनों तक तृणमूल कांग्रेस के एक हजार प्रतिनिधि राज्यभर के 10 हजार ग्रामीण इलाकों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलायेंगे. कौन विधायक कब से किन-किन जिलों में जाकर इस अभियान का हिस्सा बनेंगे, यह पार्टी की तरफ से उन्हें बता दिया जायेगा.
तृणमूल सुप्रीमो ने कहा : तृणमूल कांग्रेस के नेता, मंत्री व विधायक इन 100 दिनों में राज्यभर के प्रत्येक ग्रामीण इलाकों में रहेंगे. इस दौरान वह लोगों से घुल मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनका हर संभव समाधान करने की कोशिश करेंगे. यही नहीं, नेता, मंत्री व विधायक जनता के साथ भोजन भी करेंगे. गांव में रहकर लोगों के साथ रात भी गुजारेंगे.
ममता ने कहा कि लोग अपने साथ रहनेवाला प्रतिनिधि चाहते हैं, जो उनके बीच रहकर उनकी समस्याएं सुने. उनके इस निर्देश से जनता अपने बीच राजनीतिक प्रतिनिधियों को पायेगी, जिससे अब उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान होगा.
पार्टी क्या अपनी गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए होलटाइमर रख रही है? इस सवाल में ममता ने कहा कि उनकी पार्टी अन्य पार्टियों की तरह अमीर नहीं है, इसके कारण पार्टी में किसी होलटाइमर (हर समय के लिए) को रखकर पार्टी की गतिविधियों का प्रचार करना संभव नहीं है. इसके कारण किसी होलटाइमर को रखने का सवाल ही नहीं है.