आरोपी िनकला कारपेंटर
Advertisement
बेहला हत्याकांड में एक गिरफ्तार
आरोपी िनकला कारपेंटर कुछ िदनों पहले फर्नीचर बनाने के लिए शुभ्रा के घर आया था अपने साथी के साथ मिल कर दिया वारदात को अंजाम हत्याकांड में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी कोलकाता : बेहला थाना अंतर्गत शिशिरबागान इलाके में शुभ्रा घोष दस्तीदार (80) नामक वृद्धा की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक […]
कुछ िदनों पहले फर्नीचर बनाने के लिए शुभ्रा के घर आया था
अपने साथी के साथ मिल कर दिया वारदात को अंजाम
हत्याकांड में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी
कोलकाता : बेहला थाना अंतर्गत शिशिरबागान इलाके में शुभ्रा घोष दस्तीदार (80) नामक वृद्धा की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रंजीत पोरेल उर्फ साहेब (28) है. वह दक्षिण 24 परगना जिला के विष्णुपुर थाना अंतर्गत दौलतपुर गांव का निवासी है. उसे शनिवार को तड़के ठाकुरपुकुर थाना अंतर्गत जोका के श्रीचंद्र पल्ली इलाके से गिरफ्तार किया गया. इस बात की पुष्टि कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने की है.
क्या है घटना :
पुलिस के अनुसार साहेब कारपेंटर है. शुभ्रा की हत्या के पहले उनके मकान में एक ठेकेदार के जरिये रंग कराने का काम हुआ था. उसके बाद घर में फर्नीचर बनाने व अन्य कुछ काम के लिए ठेकेदार ने साहेब को शुभ्रा के घर भेजा था. वह घटना के ठीक एक दिन पहले यानी बुधवार को वहां आया था.
आरोपी को यह पता चल गया था कि सुबह 10 बजे तक शुभ्रा की पोती स्कूल और बेटे व बहू अपने ऑफिस चले जाते हैं.
आरोप है कि घर का पूरा हाल जानने के बाद साहेब अपने एक साथी के साथ गुरुवार की सुबह शिशिरबागान स्थित वृद्धा के घर पहुंचा. शुभ्रा बरामदा से देखकर ही घर का दरवाजा खोलती थी. संभवत: साहेब को देख उन्होंने दरवाजा खोला होगा. आरोप के अनुसार घर के अंदर घुसते ही साहेब और उसके साथी ने वृद्धा की गला घोंट कर हत्या की.
उसके बाद घर में रखे गहने लूट लिये. इसी बीच, घर में काम करनेवाली एक महिला वहां पहुंची, तो देखा कि घर के मुख्य द्वार का दरवाजा अंदर से बंद था. उसके आवाज देने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला, तो उसे संदेह हुआ और वह पड़ोसियों को बुलाने के लिए चली गयी. आशंका व्यक्त की गयी है कि इसी बीच आरोपी भाग निकले. घर में काम करनेवाली महिला और पास में रहनेवाले कुछ लोग वहां पहुंचे, तो देखा कि मेन गेट का दरवाजा खुला हुआ है.
अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि घर में सामान बिखरा पड़ा था. वृद्धा संदिग्ध हालत में फर्श पर पड़ी हुई थी. उसके गले में गमछा बंधा हुआ था. उसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. स्थानीय अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने वृद्धा के मृत होने की पुष्टि की. मामले की जांच के तहत पुलिस को साहेब के नाम पता चला. कई मामलों में उसकी भूमिका को लेकर पुलिस को संदेह हुआ.
तथ्य हाथ लगते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ बेहला थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 302 (हत्या), 394 (लूट करने में स्वेच्छापूर्वक किसी को चोट पहुंचाना) और 34 (किसी भी अपराध को अंजाम देने के लिए साझा साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है. उससे पूछताछ द्वारा उसके अन्य साथी की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement