घटना हरिदेवपुर थाना क्षेत्र के करुणामयी इलाकेकी है
Advertisement
चलती बस में हाथ बाहर रखा था, कट कर गिरा
घटना हरिदेवपुर थाना क्षेत्र के करुणामयी इलाकेकी है हालत गंभीर, एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कोलकाता : चलती बस की खिड़की के बाहर हाथ रखना एक यात्री को काफी महंगा पड़ गया. सड़क किनारे निर्माणाधीन इमारत के एक पिलर से टकराकर यात्री का हाथ कटकर सड़क पर गिर गया. घटना गुरुवार सुबह नौ बजे के […]
हालत गंभीर, एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती
कोलकाता : चलती बस की खिड़की के बाहर हाथ रखना एक यात्री को काफी महंगा पड़ गया. सड़क किनारे निर्माणाधीन इमारत के एक पिलर से टकराकर यात्री का हाथ कटकर सड़क पर गिर गया. घटना गुरुवार सुबह नौ बजे के करीब हरिदेवपुर थाना अंतर्गत करुणामयी क्रासिंग के पास हुई. गंभीर हालात में व्यक्ति को एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. देर रात तक हाथ जोड़ा नहीं जा सका था.
पुलिस ने बताया कि उत्पल सरकार (45) नाम के एक व्यक्ति हरिदेवपुर से हावड़ा की ओर जाने वाली सरकारी बस (डब्ल्यूबीटीसी, रूट नंबर – एस 4सी) में सवार हुए थे. वे बस की बांयी ओर खिड़की के पास बैठे थे. उनका बायां हाथ बस की खिड़की के बाहर था. करुणामयी कालीबाड़ी के पास से गुजरने के दौरान उत्पल का हाथ एक निर्माणाधीन इमारत के पिलर से टकरा गया और कोहनी से हाथ अलग होकर सड़क पर गिर पड़ा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कटे हाथ के साथ उत्पल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उत्पल नस्करपाड़ा रोड के निवासी हैं. पेज 3 भी देखें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement