कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि बंगाल में सबसे ज्यादा सामूहिक पिटाई में हत्या की घटनाएं हो रही हैं. श्री घोष ने बुद्धिजीवियों द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे पत्र के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम बोलने पर मामले दायर किये जा रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी जा रही है.
Advertisement
बंगाल में सामूहिक पिटाई से मौत के मामले सबसे ज्यादा : दिलीप
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि बंगाल में सबसे ज्यादा सामूहिक पिटाई में हत्या की घटनाएं हो रही हैं. श्री घोष ने बुद्धिजीवियों द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे पत्र के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम बोलने पर मामले […]
मुख्यमंत्री खुद ही जय श्रीराम बोलने पर धमकी दे रही हैं, लेकिन बुद्धिजीवियों को यह बोलने का साहस नहीं है. वास्तव में, ये बुद्धिजीवी ममता बनर्जी के ही इशारे पर प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस की सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां द्वारा बुद्धिजीवियों का समर्थन किये जाने पर श्री घोष ने कहा कि नुसरत जहां को पहले मुख्यमंत्री को पत्र लिखना चाहिए, क्योंकि उनके लोकसभा क्षेत्र बशीरहाट के संदेशखाली में चार लोगों की हत्या कर दी गयी थी. उनमें से दो के शव अभी तक नहीं मिले हैं. नुसरत जहां को पहले मुख्यमंत्री को पत्र लिखना चाहिए, ताकि मृतकों के परिजनों को न्याय मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement