कोलकाता: महानगर के दो अलग-अलग इलाकों में महिलाओं से सोने की हार छिनताई की घटना से एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं. वहीं, इस घटना से इलाके की महिलाओं में दहशत व्याप्त है.
पहली घटना गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार रात को घटी. पीड़िता ने परिवार के सदस्यों के साथ गिरीश पार्क थाने पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित महिला का नाम शकुंतला जायसवाल है. वह उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके की रहने वाली है.
शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि गिरीश पार्क नॉर्थ रोड के पास वह रात 8.30 के करीब खड़ी थी. इसी समय उसके पास एक युवक आया और उसके गले से सोने का चेन छीन कर भाग गया. शोर मचाने के बावजूद उसे पकड़ा नहीं जा सका. पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान पर एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस घटना के 24 घंटे से ज्यादा बीतने के बावजूद किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उधर, लालबाजार की छिनताई विभाग की टीम भी आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को दबोच लिया जायेगा.
चित्तपुर इलाके में महिला से चेन छिनताई
दूसरी घटना पाइक पाड़ा इलाके के गांगुली पाड़ा लेन में सोमवार रात घटी. इस मामले में पीड़ित महिला के शोर को सुनकर स्थानीय लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया. आरोपी का नाम मुक्त मंडल (29) है. वह बेलगछिया रोड का रहने वाला है. उससे पूछताछ के बाद पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है. पीड़िता का नाम सुभद्रा देवी गुप्ता (64) है. वह पाइकपाड़ा के रानी ब्रांच रोड की रहने वाली है. घटना के बाद चितपुर थाने में पीड़िता ने शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में पुलिस को उन्होंने बताया कि सोमवार शाम वह पूजा कर मंदिर से घर लौट रही थी. अचानक दो युवक उसके सामने आकर उन्हें रोका और उन्हें डरा धमका कर उनके गले से सोने का चेन छीन लिया. दोनों बदमाशों के इस हरकत को देख कर वह शोर मचाने लगी, जिसके बाद दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पीड़िता के शोर को सुन कर एक युवक को दबोचने में पुलिस को कामयाबी मिल गयी.