हावड़ा : नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा के लिए सुविख्यात संस्था गोपाल भवन (बांधाघाट) ने 20 हजार से ज्यादा नि:शुल्क ने ऑपरेशन का आंकड़ा पार कर एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. यह जानकारी गोपाल भवन (बांधाघाट) के सचिव संतोष ढांढनिया ने स्व. बजरंगलाल गोदावरी देवी रुंगटा की पुण्य स्मृति में श्री चावो वीरो प्रचार समिति, कोलकाता की ओर से गोपाल भवन (बांधाघाट) में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के उद्घाटन अवसर पर दी.
श्री ढांढनिया ने उत्तर हावड़ा सेवा समिति के अन्तर्गत संचालित गोपाल भवन (बांधाघाट) द्वारा गत् 12 वर्षों अर्थात अक्टूबर 2007 से जून 2019 तक हुर्इ नेत्र रोगियों की सेवा का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस अवधि में 2 लाख 22 हजार 377 नेत्र राेगियों ने नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा का लाभ उठाया, जिसमें 1 लाख 61 हजार 245 लोगों में चश्मा व 40 हजार 955 लोगों को दवा व परामर्श प्रदान किया गया. नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन का आंकड़ा इस अवधि में 20 हजार 177 पर पहुंच गया है. शिविर का उद्घाटन शिविर संयोजक नवल किशोर रुंगटा ने दीप प्रज्जवलन कर किया. इस अवसर पर सीताराम शर्मा, रामगोपाल शाह, नेमचंद भुवालका सहित समिति, भवन व रुंगटा परिवार के अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे.
नेत्र चिकित्सा प्रभारी रामजी सिंह ने सबके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए बताया कि उक्त शिविर में 622 लोगों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें 536 लोग चश्मा योग्य व 35 ऑपरेशन के जरुरतमंद पाये गये. शेष 51 लोगों को दवा व परामर्श प्रदान किया गया. इस शिविर के रोगियों को चश्मा वितरण 27 जुलार्इ व ऑपरेशन का प्रबंध 28 जुलार्इ को किया गया है.