कोलकाता : भाजपा सांसद अर्जुन सिंह की विभिन्न कंपनियों में टैक्स चोरी की शिकायत मिलने के बाद राज्य की वित्तीय जांच संस्था, डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस एंड इनफोर्समेंट (डीआरआइइ) ने जांच शुरू कर दी है.
Advertisement
कोलकाता : टैक्स चोरी के आरोप में अर्जुन सिंह की विभिन्न कंपनियों की जांच
कोलकाता : भाजपा सांसद अर्जुन सिंह की विभिन्न कंपनियों में टैक्स चोरी की शिकायत मिलने के बाद राज्य की वित्तीय जांच संस्था, डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस एंड इनफोर्समेंट (डीआरआइइ) ने जांच शुरू कर दी है. राज्य सचिवालय नवान्न के सूत्रों के मुताबिक प्रशासन के सर्वोच्च स्तर से जांच पर निगरानी रखी जा रही है. जानकारी […]
राज्य सचिवालय नवान्न के सूत्रों के मुताबिक प्रशासन के सर्वोच्च स्तर से जांच पर निगरानी रखी जा रही है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के पास 600 से अधिक कंपनियों के खिलाफ टैक्स चोरी और अनियमितताएं की शिकायतें मिली हैं. इन शिकायतों में तथाकथित तौर पर अर्जुन सिंह की कंपनियों पर भी आरोप हैं.
शिकायत मिलने के बाद ही मुख्यमंत्री ने एफआइआर दायर करने और जांच करने का निर्देश दिया. इसके बाद ही डीआरआइइ ने जांच शुरू कर दी. इस संबंध में एक प्राथमिक रिपोर्ट भी नवान्न में जमा की गयी है. जिन 200 कंपनियों की जांच डीआरआइइ ने शुरू की है, उनमें से कई के निदेशकों को नोटिस देकर बुलाया भी गया है.
हालांकि भाजपा के मुताबिक यह सबकुछ राजनीतिक बदले की भावना के तहत किया जा रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय ने कहा कि राज्य सरकार कई भाजपा नेताओं के खिलाफ बदले की कार्रवाई में जुट गयी है. इसके तहत राज्य पुलिस के द्वारा विभिन्न नेताओं से जुड़े मामलों की जानकारी मांगी जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ने विभिन्न थानों के एक सर्कुलर भेजा है जिसमें भाजपा नेता दिलीप घोष, राहुल सिन्हा, लॉकेट चटर्जी, बाबुल सुप्रियो, मुकुल राय, रूपा गांगुली, सायंतन बसु, शमीक भट्टाचार्य, कैलाश विजयवर्गीय, जयप्रकाश मजुमदार, प्रताप बनर्जी, अर्जुन सिंह और भारती घोष के विभिन्न मामलों की मौजूदा स्थिति की जानकारी मांगी गयी है. श्री राय ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार भाजपा नेताओं को विभिन्न मामलों में फंसाने की साजिश रच रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement