कोलकाता : भाटपाड़ा-कांकीनाड़ा में हुई हिंसा के बाद चौथे दिन इलाके में शांति व्यवस्था के लिए रविवार को बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने पुलिस प्रशासन और इलाके के व्यवसायियों के साथ बैठक की. भाटपाड़ा नगरपालिका में हुई बैठक में पुलिस प्रशासन और सांसद की ओर से व्यवसायियों से निर्भिक होकर अपना व्यवसाय शुरू करने व दुकान खोलने को कहा गया. इधर, पुलिस ने भी इलाके में शांति के लिए हर तरह से सहयोग देने की बात कहते हुए व्यवसायियों को दुकानें खुले रखने को कहा.
Advertisement
भाटपाड़ा : अर्जुन ने की पुलिस व व्यवसायियों संग बैठक
कोलकाता : भाटपाड़ा-कांकीनाड़ा में हुई हिंसा के बाद चौथे दिन इलाके में शांति व्यवस्था के लिए रविवार को बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने पुलिस प्रशासन और इलाके के व्यवसायियों के साथ बैठक की. भाटपाड़ा नगरपालिका में हुई बैठक में पुलिस प्रशासन और सांसद की ओर से व्यवसायियों से निर्भिक होकर अपना व्यवसाय शुरू करने […]
उधर, पुलिस प्रशासन की ओर से इलाके में माइकिंग के जरिये प्रचार शुरू कर लोगों को काम पर लौटने और दुकान खोलने की बात कही जा रही है. बैरकपुर के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने कहा कि रविवार को किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई. सुबह से शांति रही. पुलिस लगातार इलाके में गश्ती लगा रही है, लोगों से अपील कर रही है कि वे लोग भय मुक्त रहें.
इस दिन बैठक के बाद कांकीनाड़ा बाजार की कई दुकाने खुलीं. सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि दुकानें खुलने लगी हैं. जल्द ही स्कूल भी खुल जायेंगे. स्थिति सामान्य हो रही है. उन्होंने पुलिस से अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की और इलाके में शांति कायम करने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement