कोलकाता : केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा परगहरी चिंता जतायी है और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्अ मांगी है. गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया कि लोकसभा चुनाव के बाद भी हिंसा राज्य सरकार की नाकामी को बताती है.
पश्चिम बंगाल सरकार को दिये परामर्श में गृह मंत्रालय ने उससे कानून व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक अमन बनाये रखने को कहा. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राज्य सरकार से पूरे मामले पर रिपोर्ट भी तलब किया गया है.
परामर्श में कहा गया : पिछले कुछ सप्ताहों में जारी हिंसा राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने और जनता में विश्वास कायम करने में राज्य के कानून प्रवर्तन तंत्र की नाकामी लगती है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम चुनाव के बाद भी पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर गहरी चिंता प्रकट की.
परामर्श के अनुसार यह सुनिश्चित करने की पुरजोर सलाह दी गयी है कि कानून व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक अमन चैन बनाये रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जायें. इसमें कहा गया : अपनी जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया जाता है.
गृह मंत्रालय के अनुसार ताजा रिपोर्ट इशारा करती हैं कि शनिवार को उत्तरी 24 परगना जिले में चुनाव बाद हुए संघर्ष में चार लोग मारे गये. एक अधिकारी ने परामर्श के हवाले से कहा कि इससे पहले भी पश्चिम बंगाल के अनेक हिस्सों में हिंसा और लोगों के मारे जाने की खबरें आई हैं.
* राज्यपाल सोमवार को करेंगे प्रधानमंत्री से मुलाकात
दूसरी ओर, राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. श्री त्रिपाठी सोमवार को दोपहर 12 बजे दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. श्री त्रिपाठी दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. हालांकि प्रधानमंत्री और राज्यपाल की मुलाकात पूर्वनिर्धारित थी, लेकिन संदेशखाली में हिंसा की घटनाओं को मद्देनजर यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण हो गयी है.
सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल संदेशखाली की पूरी घटना की रिपोर्ट प्रधानमंत्री को देंगे. इस बीच, प्रदेश भाजपा के नेताओं ने भी संदेशखाली की घटना की जानकारी राज्यपाल को दी है.