कहा : तृणमूल कांग्रेस के ज्यादातर पार्टी कार्यालयों पर भाजपा का कब्जा
Advertisement
तृणमूल पार्षदों को जबरन भाजपा में शामिल कराया गया : ज्योतिप्रिय
कहा : तृणमूल कांग्रेस के ज्यादातर पार्टी कार्यालयों पर भाजपा का कब्जा कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले की चार नगरपालिकाओं से अधिक संख्या में तृणमूल पार्षदों के भाजपा में शामिल होने के बाद नैहाटी, कांचरापाड़ा, भाटपाड़ा और हालीशहर नगरपालिकाएं हाथ से खिसकती देख मंगलवार को जिले के तृणमूल अध्यक्ष व खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले की चार नगरपालिकाओं से अधिक संख्या में तृणमूल पार्षदों के भाजपा में शामिल होने के बाद नैहाटी, कांचरापाड़ा, भाटपाड़ा और हालीशहर नगरपालिकाएं हाथ से खिसकती देख मंगलवार को जिले के तृणमूल अध्यक्ष व खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने आरोप लगाया कि इन पार्षदों को जबरन भाजपा में शामिल कराया गया है.
मंगलवार को उन्होंने कई पार्षदों और विधायकों के साथ मध्यमग्राम में बैठक की. बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा रिवाल्वर के बल पर तृणमूल पार्षदों को डराकर भाजपा में शामिल किया है. भाजपा में जो भी तृणमूल के पार्षद शामिल हुए हैं, वे स्वेच्छा से शामिल नहीं हो हुए हैं, बल्कि उन्हें डराकर जबरन शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि तृणमूल, ममता बनर्जी की पार्टी है और 2020 के चुनाव में भी और 2021 के चुनाव में भी तृणमूल भाजपा को अपना दम दिखायेगी.
उन्होंने कहा कि 34 वर्षों तक बंगाल में माकपा ने जिस तरह से अत्याचार किया, उससे ज्यादा अत्याचार भाजपा ने शुरू किया है. उन्होंने कहा कि तृणमूल के अधिकांश पार्टी ऑफिस दखल कर लिये गये हैं. कई ऑफिस हमलोग वापस ले लिये हैं. लोग भी धीरे-धीरे घर लौटने लगे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की भूमिका ठीक है.
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का लक्ष्य उत्तर 24 परगना जिला है, लेकिन इससे हमें डराया नहीं जा सकता है. नवजागरण मंच के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने साफ तौर से कुछ भी कहने से इनकार किया.गौरतलब है कि नवजागरण मंच तृणमूल के पूर्व सांसद कुणाल घोष के नेतृत्व में गठित किया गया है.
परिस्थितियों पर नजर रख रही है तृणमूल कांग्रेस : तापस राय
इधर, बैठक के बाद योजना व सांख्यिकीय और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री तापस राय ने कहा कि हम परिस्थितियों पर नजर रख रहे हैं. इस स्थिति के मद्देनजर एक कमेटी बनायी गयी है, जो जल्द ही फैसला लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement