कोलकाता: बर्दवान जिले में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य व्यक्ति जख्मी हो गये. मृतकों में से एक की पत्नी ने अपने पति का शव देखने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या करने की भी कोशिश की. पुलिस अधीक्षक एसएमएच मिर्जा ने कहा कि रैना और जमालपुर पुलिस चौकी के तीन इलाकों में उस समय वज्रपात हुआ, जब वहां बारिश हो रही थी. सभी पीड़ित खेतों में काम कर रहे थे.
रैना के औसारा गांव में वज्रपात से हरिसाधन पंडित (35) की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. मिर्जा ने कहा कि हरिसाधन की पत्नी भी पास के ही एक खेत में काम कर रही थी. अपने पति को मृत देख कर उसने भी कथित तौर पर जहर खा लिया. फिलहाल वह बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती है.
वज्रपात जमालपुर पुलिस चौकी के तहत आनेवाले धुलुक और पंचरा गांवों में भी हुआ और इन दोनों इलाकों में दो-दो लोगों की मौत हो गयी. धुलुक में जीशू हंसदा (15) और दीपू किस्कू (20) की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति धुलुक में घायल हो गया. पंचरा में अनिल मलिक (65) और सुकुमार खेत्रपाल (26) की मौत हो गयी. घायल व्यक्ति को बर्दवान मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है.