कोलकाता : महानगर में झुलसा देनीवाली गर्मी से शहरवासियों को सोमवार को निजात मिल गयी. शाम से ही शहर का मौसम सुहाना रहा. अलीपुर स्थित मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार से ही शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. मंगलवार सुबह शहर में काले मेघ छाये रहे, लेकिन दोपहर के वक्त कड़ी धूप रही.
वहीं शाम के वक्त मौसम खुशनुमा हो गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के दक्षिण-पश्चिम में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जतायी है. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.