21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता ने बर्दवान शहर में किया रोड शो, उमड़ा हुजूम, पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ कर लोगों से मिलीं मुख्यमंत्री

-बर्दवान-दुर्गापुर और पूर्व बर्दवान सीट के उम्मीदवार रहे शामिल पानागढ़ / बर्दवान : मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों तथा राज्य के मंत्रियों के साथ बर्दवान नगरपालिका मैदान से उत्सव मैदान तक रोड शो किया. पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. हालांकि सुश्री बनर्जी पुलिस का सुरक्षा घेरा […]

-बर्दवान-दुर्गापुर और पूर्व बर्दवान सीट के उम्मीदवार रहे शामिल

पानागढ़ / बर्दवान : मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों तथा राज्य के मंत्रियों के साथ बर्दवान नगरपालिका मैदान से उत्सव मैदान तक रोड शो किया. पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. हालांकि सुश्री बनर्जी पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ कर सड़क किनारे खड़ी हजारों की भीड़ से हाथ मिलाने से स्वयं को नहीं रोक पायीं.

एक के बाद एक लगातार कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री बर्दवान शहर पहुंचीं. बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी सांसद ममताज संघमित्रा तथा पूर्व बर्दवान संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी और सांसद सुनील कुमार मंडल, पार्टी के जिला पर्यवेक्षक और मंत्री अरूप विश्वास, तृणमूल जिलाध्यक्ष और मंत्री सपन देवनाथ आदि शामिल थे. इस दौरान शहर के लोगों तथा तृणमूल समर्थकों, कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ सड़क की दोनों तरफ खड़ी थी. पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मुख्यमंत्री ने इस दौरान तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन में मतदान की अपील की.

काले धन को सफेद करने के लिए जनता पर थोपी नोटबंदी : ममता बनर्जी
हुगली : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी अपने पक्ष में वोट सुनिश्चित करने के लिए बंदूक और गुंडों का आयात कर रही है. पश्चिम बंगाल में हम ऐसी स्थिति पैदा करने की अनुमति नहीं देंगे. तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी रैली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी बाबू काले धन को सफेद बनाने के लिए जबरन लोगों पर नोटबंदी थोप सकते हैं और चुनाव के दौरान आप इसे वोट खरीदने के लिए खर्च कर सकते हैं. लेकिन बंगाल में आप मतदाताओं को कभी नहीं खरीद सकते हैं. देखें पेज 02 भी उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद मोदी उखाड़ फेंक दिये जायेंगे. हमारी सरकार यह साबित करेगी कि नोटबंदी कितना बड़ा घोटाला था. ममता बनर्जी ने अपना हमला जारी रखते हुए आरोप लगाया कि भाजपा हथियारों के साथ जुलूस निकाल रही है, ताकि माहौल खराब किया जा सके और आतंक फैलाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें