खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के केशियाड़ी में लापता टीएमसी कार्यकर्ता का शव सोमवार को घर के सामने स्थित तालाब में मिला. मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक केशियाड़ी थाना क्षेत्र के खेजुरकुठी निवासी नेपाल कोटाल (45) सक्रिय टीएमसी कार्यकर्ता था. तीन दिन से वह लापता था.
सोमवार की सुबह उसका शव घर के सामने स्थित तालाब में तैरता मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. राजनीतिक रूप से काफी संवेदनशील क्षेत्र होने से पुलिस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. खड़गपुर के अपर पुलिस अधीक्षक वाइ. रघुवंशी ने कहा कि जांच जारी है. जल्द ही मामले की तह तक हम पहुंच जायेंगे. दूसरी ओर टीएमसी जिलाध्यक्ष अजीत माईती ने कहा कि हमने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है. फिलहाल हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. निष्कर्ष सामने आते ही हम अगले कदम की घोषणा करेंगे.