खड़गपुर : खड़गपुर थाना अंतर्गत छोटा टेंगरा इलाके में शुक्रवार को एक गाड़ी, मोटरसाइकिल और ऑटो में टक्कर हो गयी जिसमें आठ लोग घायल हो गये. घायलों को खड़गपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने पथावरोध कर दिया. जानकारी के अनुसार, छोटा टेंगरा इलाके में सड़क के किनारे एक गाड़ी खड़ी थी.
झपेटापुर इलाके से एक बाइक सवार एक वृद्धा को लेकर पुरीगेट इलाके की ओर जा रहा था. इसी दौरान दूसरी ओर से आ रहा एक ऑटो जैसे ही गाड़ी के सामने पहुंचा, तभी गाड़ी चालक ने अचानक दरवाजा खोल दिया और तीनों आपस में टकरा गये. जिसमें आठ लोग घायल हो गये. घटना स्थल पर मौजूद सीपीआइ नेता सुभाष लाल ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
इसके बाद गुस्साये लोगों ने पथावरोध कर दिया. इस कारण झपेटापुर-पुरीगेट मुख्य सड़क पर आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.