18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी व ममता कल फूंकेंगे चुनाव प्रचार अभियान का बिगुल

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राज्य में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का बिगुल फूंकेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार यानी चार अप्रैल से तृणमूल के प्रचार की शुरुआत करने वाली थीं. लेकिन अब वह बुधवार को ही अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगी. पीएम मोदी तीन अप्रैल को राज्य में […]

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राज्य में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का बिगुल फूंकेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार यानी चार अप्रैल से तृणमूल के प्रचार की शुरुआत करने वाली थीं. लेकिन अब वह बुधवार को ही अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगी.

पीएम मोदी तीन अप्रैल को राज्य में दो चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली सभा उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में होगी. वह अपराह्न कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में सभा करेंगे. जानकारी के अनुसार, मोदी की सभाओं के जवाब में ममता बनर्जी बुधवार को कूचबिहार के दिनहाटा में चुनावी रैली करेंगी.

पहले यह रैली चार अप्रैल को होनेवाली थी. अब यह चुनावी सभा तीन अप्रैल को ही होगी. सीएम चार अप्रैल को माथाभांगा में सभा करेंगी. जानकारी के अनुसार, बुधवार को मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से कूचबिहार पहुंचेंगी. उत्तर बंगाल में दो दिन जनसभा करने के बाद मुख्यमंत्री पांच अप्रैल को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत असम के धुबरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस ने इस बार असम में भी कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

इसलिए मुख्यमंत्री तीन से 12 अप्रैल तक उत्तर बंगाल व उत्तर-पूर्व राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगी. मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल दौरे के दिन में परिवर्तन होने से राजनीतिक हलचल मच गयी है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तृणमूल कांग्रेस यहां की सतारूढ़ पार्टी है और अपने ही राज्य में मुख्यमंत्री के पहले प्रधानमंत्री की सभा होने से मतदाताओं में इसका अलग संदेश जाता.

इसे देखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने तय किया है कि प्रधानमंत्री जिस दिन से यहां प्रचार अभियान शुरू करेंगे, मुख्यमंत्री भी उसी दिन से प्रचार अभियान शुरू करेंगी और प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये बयान का जवाब देंगी. गौरतलब है कि 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में उत्तर बंगाल की दो सीटों कूचबिहार व अलीपुरद्वार में मतदान होना है. इसके पश्चात दूसरे चरण में जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग व रायगंज में 18 अप्रैल को मतदान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें