23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेता की गला घोंट हत्या

कोलकाता: बहुमंजिली इमारत के एक फ्लैट से एक स्कूल शिक्षक का शव बरामद किया गया है. मृतक का नाम इंद्रजीत चक्रवर्ती (29) बताया गया है. घटना दक्षिण कोलकाता के 146, रिजेंट कॉलोनी में सोमवार रात घटी. इमारत के ग्राउंड फ्लोर स्थित दो कमरे के एक फ्लैट में इंद्रजीत रहता था. बताया जाता है कि वह […]

कोलकाता: बहुमंजिली इमारत के एक फ्लैट से एक स्कूल शिक्षक का शव बरामद किया गया है. मृतक का नाम इंद्रजीत चक्रवर्ती (29) बताया गया है. घटना दक्षिण कोलकाता के 146, रिजेंट कॉलोनी में सोमवार रात घटी. इमारत के ग्राउंड फ्लोर स्थित दो कमरे के एक फ्लैट में इंद्रजीत रहता था. बताया जाता है कि वह अभिनेता भी था और तीन बांग्ला फिल्मों सहित कई टीवी सीरियलों में काम कर चुका है.

वह रायचक के गोविंदपुर कालीतला हाइस्कूल में शिक्षक भी था. घटना की जानकारी के बाद यादवपुर थाने के अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. इंद्रजीत दोनों कान में बाली पहनता था. घटना के बाद से उसके कान की दोनों बाली, हाथ की अंगुठी, सोने की चेन, दोनों मोबाइल और उसका लैपटॉप गायब है.

कैसे हुआ घटना का खुलासा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इंद्रजीत अपने तीन दोस्त गौतम मान्ना उर्फ बीराज, तनय पाल व देवपम बनर्जी के साथ दो कमरे के इस फ्लैट में रहता था. तीनों ने बताया कि सोमवार की रात नौ बजे इंद्रजीत के दो अन्य दोस्त उससे मिलने आये थे. इसमें एक दोस्त बिल्कुल नया था. नये दोस्त को इंद्रजीत अपने साथ कमरे में ले गया. उसके साथ रहनेवाले तीन अन्य दोस्त दूसरे कमरे में चले गये. काफी समय बाद भी जब इंद्रजीत अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो तीनों उसके कमरे में गये. लेकिन तीनों के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण वे बाहर नहीं निकल सके.

आपातकालीन स्थिति में तीनों ने पास में रहनेवाले नील नामक एक अन्य मित्र को फोन पर इसकी जानकारी दी. फ्लैट का मुख्य दरवाजा खुला रहने के कारण नील ने उनके कमरे को खोला और तीनों इंद्रजीत के कमरे में गये. जहां हाथ पैर बंधे हालत में उसे देखा. तत्काल उसे बांगुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हत्या के पीछे यौन संबंध
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद होमेशाइड विभाग की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया. उनका कहना है कि पूछताछ में गौतम, तनय और देवपम ने इस फ्लैट में अक्सर मर्दो में यौन संबंध चलाये जाने का खुलासा किया है. इंद्रजीत भी यौन संबंध के साथ जुड़ा था.

स्केच बना कर तलाशी
पल्लव कांति घोष ने बताया कि गौतम, तनय और देवपम से पूछताछ के बाद उसके फ्लैट में सोमवार रात आनेवाले दो दोस्तों पर कत्ल का शक जताया जा रहा है. उसकी तलाश जारी है. तीनों से पूछताछ के आधार पर दोनों दोस्तों का स्केच बना कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें