चार हजार श्रमिक हुए बेरोजगार
Advertisement
कांकीनाड़ा की रिलायंस जूट मिल में तालाबंदी
चार हजार श्रमिक हुए बेरोजगार कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाड़ा स्थित रिलायंस जूट मिल में शनिवार को प्रबंधन ने कार्यस्थगन का नोटिस लगा दिया. इससे मिल के चार हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. श्रमिकों ने प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को काम पर गये मजदूरों […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाड़ा स्थित रिलायंस जूट मिल में शनिवार को प्रबंधन ने कार्यस्थगन का नोटिस लगा दिया. इससे मिल के चार हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. श्रमिकों ने प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है.
सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को काम पर गये मजदूरों ने देखा कि गेट पर कार्यस्थगन का नोटिस लगा है. इसके बाद ही मजदूरों ने विरोध जताया. मिल की यूनियन के प्रतिनिधियों ने बताया कि श्रमिक असंतोष व उत्पादन की कमी का हवाला देकर मिल प्रबंधन ने कार्यस्थन का नोटिस लगाया है. मिल मजदूरों का आरोप है कि गलत कारण दिखाकर काम बंद करने संबंधी नोटिस लगाया गया है. हर बार कोई त्योहार आने पर प्रबंधन की ओर से साजिश के तहत ऐसा नोटिस लगा दिया जाता है. मजदूरों ने अविलंब मिल खोलने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement