कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बागदा थाना की पुलिस ने प्रतिबंधित दवा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजेश दास है. वह चाकदा थाना के गंगा घाट इलाके का रहनेवाला है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी को रोक कर छापामारी अभियान चलाया. गाड़ी की तलाशी में पांच लीटर प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद की गयी. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.