21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड को रिवॉल्वर देने पर मंथन करने में जुटा लाल बाजार

कोलकाता : हरिदेवपुर इलाके के सोदपुर दक्षिण पाड़ा में शुक्रवार देर रात अशोक दास (30) नामक एक व्यक्ति के गोली से हुए राजू ग्वाला (33) नामक कोलकाता पुलिस के एक होमगार्ड की मौत से सबक लेते हुए अब लालबाजार के अधिकारी अपने निर्देश पर आत्ममंथन करते हुए इसके पुनर्विचार में जुटे है. घटना के बाद […]

कोलकाता : हरिदेवपुर इलाके के सोदपुर दक्षिण पाड़ा में शुक्रवार देर रात अशोक दास (30) नामक एक व्यक्ति के गोली से हुए राजू ग्वाला (33) नामक कोलकाता पुलिस के एक होमगार्ड की मौत से सबक लेते हुए अब लालबाजार के अधिकारी अपने निर्देश पर आत्ममंथन करते हुए इसके पुनर्विचार में जुटे है. घटना के बाद रविवार को इस मामले में लालबाजार के एक आइपीएस अधिकारी बताते है कि कोलकाता पुलिस में हाल में भरती होने वाले नये होम गार्ड को रिवाल्वर प्रशिक्षण दिया गया है.
प्रशिक्षण होने के कारण कोलकाता पुलिस के एडेड इलाके में जिन होमगार्ड की पोस्टिंग होती है उन्हें कभी-कभी आर्म कैरी करने की अनुमति दी जाती है. जिससे जरूरत के समय वे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग कर सके. इस घटना की जांच का निर्देश दिया गया है.
अधिकारी बताते है कि आम तौर पर कोलकाता पुलिस में दो तरह के हथियार पुलिस कर्मियों को मिलते है, पहला रिवाल्वर व दूसरा पिस्तौल. इसमें आम तौर पर रिवाल्वर थाना प्रभारियों व अतिरिक्त प्रभारी व सब इंस्पेक्टर को दिया जाता है, क्योंकि इससे सीधे फायरिंग किया जाता है. इसे चलाने के पहले किसी भी तरह की सेफ्टी कट की जरूरत नहीं होती.
लेकिन होमगार्ड व कांस्टेबलों के लिए पिस्तौल होता है, जिसे चलाने के पहले इसमें लगे सेफ्टी कट को अनलॉक किया जाता है. जिसके कारण कोई भी इनसान बिना प्रशिक्षण के इसे चला नहीं सकता. हरिदेवपुर के मामले के बाद लालबाजार के तरफ से इसकी जांच में विशेष तौर पर उसके हाथ में रिवाल्वर क्यों दिया गया. उस समय थाने में पिस्तौल उपलब्ध था या नहीं.
अगर नहीं था तो किसे-किसे दिया गया था. इन सारे सवाल का जवाब देने को कहा गया है. ज्ञात हो कि हरिदेवपुर इलाके के सोदपुर के दक्षिण पाड़ा इलाके में शुक्रवार देर अशोक दास का अपने परिवार से झमेला चल रहा था. सिटी वाच नामक बाइक पर राउंड लगाते हुए राजू ग्वाला नामक होमगार्ड वहां बीच बचाव के लिए पहुंचा था.
इसी बीच अशोक ने राजू के जेब से रिवाल्वर छीन कर उस पर गोली चला दी थी. इस मामले में गोली उसके शरीर को चिरती हुई विवेक यादव नामक एक युवक के शरीर के एक हिस्से में जा लगी थी. इस मामले में होमगार्ड राजू की अस्पताल में मौत हो गयी, जबकि विवेक की हालत चिंता से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें