पत्नी गयी थीं रिश्तेदार के घरसुरक्षाकर्मी गया था नवान्न
घर पहुंचने पर सुरक्षाकर्मी ने लहूलुहान हालत में देखा
कोलकाता के सॉल्टलेक की घटना
कोलकाता : विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत सॉल्टलेक के एफडी ब्लॉक इलाके में मंगलवार को सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी गौरव चंद्र दत्त ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि दत्त ने अपने बायें हाथ की नस काट कर जान दे दी. वह घर में लहूलुहान हालत में मिले. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस के मुताबिक, 1986 बैच के पूर्व आइपीएस दत्त पर कई संगीन मामले थे.उन्हें सेवाकाल के दौरान सस्पेंड कर दिया गया था. उन पर भ्रष्टाचार समेत कई मामले थे. उन्होंने दूसरी शादी भी की थी. मंगलवार दोपहर में उनकी पत्नी किसी रिश्तेदार के यहां श्यामबाजार गयी थीं. सुरक्षा कर्मी राज्य सचिवालय नवान्न भवन गये हुए थे. सुरक्षाकर्मी ने नवान्न से लौटने के बाद रात आठ बजे देखा कि गौैरव दत्त बिस्तर पर लहूलुहान हालत में पड़े हुए हैं. उनके बायें हाथ की नस कटी हुई है. उन्हें तुरंत सॉल्टलेक के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर उन्होंने खुदकुशी क्यों की. उनके घर से एक सुसाइड नोट मिला है.