कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस से मां-माटी-मानुष की संवेदना को अपने पाले में करने के लिए भाजपा अपनी किसान ईकाइ को सामने ला कर आंदोलन की रणनीति बना रही है.
Advertisement
कोलकाता : सिंगूर से किसान आंदोलन शुरू करेगी भाजपा
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस से मां-माटी-मानुष की संवेदना को अपने पाले में करने के लिए भाजपा अपनी किसान ईकाइ को सामने ला कर आंदोलन की रणनीति बना रही है. पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के साथ किस तरह नाइंसाफी […]
पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के साथ किस तरह नाइंसाफी कर रही है, इसका प्रमाण आलू की खेती करनेवाले किसानों की दुर्दशा को देखकर लगाया जा सकता है.
इन किसानों की दुर्दशा के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले मार्च महीने के पहले हफ्ते में सिंगूर से लेकर आरामबाग तक जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस में किसान मांग करेंगे कि राज्य सरकार आलू का समर्थन मूल्य घोषित करे, क्योंकि किसान दो रुपये किलो दर से आलू बेच रहे हैं और वही आलू खुले बाजार में 10 रुपये किलो बिक रहा है.
लिहाजा किसान को अपनी फसल कम दाम पर बेचनी पड़ रही है. ऐसे में राज्य सरकार पर दबाव बनाने व किसानों की संवेदना लेने के लिए भाजपा ने यह कदम उठाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement