कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ 13 फरवरी को आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से आयोजित गैर-भाजपा नेताओं की रैली में भाग लेने के लिए मंगलवार को नयी दिल्ली रवाना होंगी. तृणमूल के एक नेता ने सोमवार को कहा कि ममता के गुरुवार तक तक नयी दिल्ली में ही रहने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अनुसार, ममता 12 फरवरी को नयी दिल्ली के लिये रवाना होंगी और 13 फरवरी को आप की ओर से आयोजित विपक्ष की रैली में शामिल होंगी. आप की ओर से ‘तानाशाही हटाओ, देश बचाओ’ रैली 13 फरवरी को जंतर मंतर पर आयोजित की जायेगी और 19 जनवरी को ममता की ओर से आयोजित विपक्ष की महारैली में लगभग सभी दल शामिल होंगे. तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी इसमें भाग लेंगे. हालांकि, कांग्रेस के आप की रैली में शामिल होने की संभावना नहीं है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 13-14 फरवरी को नयी दिल्ली में विपक्ष के विभिन्न नेताओं के साथ बैठक करेंगी.