पीएम ने किया कलकत्ता हाइकोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच का उद्घाटन, जनसभा में बोले
Advertisement
भ्रष्टाचािरयों को नहीं छोड़ेंगे
पीएम ने किया कलकत्ता हाइकोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच का उद्घाटन, जनसभा में बोले मयनागुड़ी के चुड़ाभंडार में पीएम ने की जनसभा ममता सरकार पर साधा निशाना एनएच-31 डी के घोषपुकुर-सलसलाबाड़ी सेक्शन का शिलान्यास जलपाईगुड़ी : कलकत्ता हाइकोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के उद्घाटन और एनएच-31डी के घोषपुकुर-सलसलाबाड़ी सेक्शन के शिलान्यास के लिए जलपाईगुड़ी जिले […]
मयनागुड़ी के चुड़ाभंडार में पीएम ने की जनसभा
ममता सरकार पर साधा निशाना
एनएच-31 डी के घोषपुकुर-सलसलाबाड़ी सेक्शन का शिलान्यास
जलपाईगुड़ी : कलकत्ता हाइकोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के उद्घाटन और एनएच-31डी के घोषपुकुर-सलसलाबाड़ी सेक्शन के शिलान्यास के लिए जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी ब्लॉक स्थित चुड़ाभंडार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की तृणमूल सरकार पर जम कर निशाना साधा. शुक्रवार शाम को एक जनसभा में पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने तृणमूल सरकार पर विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं पर अत्याचार व सिंडिकेट राज चलने का का आरोप लगाया.
यह इलाका चाय उगाता है, मैं चाय बनाता हूं :
उत्तर बंगाल से नाता जोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह इलाका चाय उगाता है और मैं चाय बनाता हूं. उन्होंने उत्तर बंगाल के बंद चाय बागानों को खुलवाने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों का भी जिक्र किया. उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार और पूर्व की वाम सरकार पर राज्य की जनता के प्रति संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ने उनके लिए कुछ नहीं किया.
14 साल पहले मिली थी मंजूरी आज पूरा हुआ काम
उन्होंने कहा कि कलकत्ता हाइकोर्ट की सर्किट बेंच को 14 साल पहले ही मंजूरी मिली थी, लेकिन अब जाकर यह काम पूरा हो पाया है. इससे उत्तर बंगाल के कई जिलों को काफी सुविधा होगी और उन्हें हाइकोर्ट के काम के लिए कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा. इसी तरह एनएच-31डी के घोषपुकुर-सलसलाबाड़ी सेक्शन का फायदा बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे उत्तर बंगाल के सुदूर क्षेत्र के लोगों के लिए सिलीगुड़ी आना-जाना काफी आसान हो जायेगा. उन्होंने सवाल किया कि दीदी को किस बात का डर सता रहा है कि जो वह सीबीआइ को राज्य में घुसने से रोक रही हैं. अपने भाषण के समापन में उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से अपने-अपने मोबाइल फोन की लाइट जलाकर एकजुटता दिखाने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया गया कि पूरे बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं. लेकिन बंगाल की धरती का इतिहास है कि वह किसी के डराने से डरती नहीं है. उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और अंडमान में कालापानी की सजा काटनेवाले बंगाली क्रांतिकारियों की मिसाल दी. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के तमाम हमलों के बावजूद आपलोग यहां आये हैं. आप ही हमारी ताकत हैं, जो इस राज्य में परिवर्तन लेकर आयेंगे. मंच पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव सह बंगाल प्रभारी कैलाश विजय वर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, रूपा गांगुली, मुकुल राय, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया, मदारीहाट के विधायक मनोज तिग्गा आदि मौजूद थे.
तीन तलाक व महागठबंधन के बहाने कांग्रेस पर हमला
प्रधानमंत्री ने तीन तलाक पर बनाये जा रहे कानून को अपनी सरकार आने पर रद्द करने के कांग्रेस के ताजा बयान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिर वही गलती करने जा रही है, जो उसने शाहबानो के मामले में की थी. कांग्रेस वोटों के लिए मुस्लिम मां-बहनों के साथ तीन तलाक की नाइंसाफी जारी रखना चाहती है. उन्होंने कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों की ओर से किये जा रहे महागठबंधन के प्रयासों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन नहीं, बल्कि महामिलावट है. जो देश की सेहत के लिए ठीक नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement