कोलकाता/धनसार : धनसार थाना क्षेत्र निवासी किशोरी (15 वर्ष) को उसके प्रेमी द्वारा कोलकाता में बेच देने के मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. धनसार पुलिस किशोरी की बरामदगी के लिए बुधवार की देर रात कोलकाता रवाना हुई थी. साथ में किशोरी के परिजन भी थे. पुलिस ने आरोपी सूरज की निशानदेही पर कालीघाट समेत कोलकाता के कई इलाकों में छापेमारी की, पर किशोरी नहीं मिली.
इसके बाद पुलिस गुरुवार की देर रात धनसार लौट आयी. छापेमारी करने गये धनसार थाना के सअनि आरएस यादव ने बताया कि सूरज के निशानदेही पर कई जगह छापेमारी की, पर सफलता नहीं मिली. कालीघाट के पुरोहित भी नहीं मिल सके. बताया कि सूरज पुलिस को बरगला रहा है. उससे दोबारा पूछताछ होगी. इधर किशोरी के बरामद नहीं होने से परिजन चिंतित हैं.
पुलिस सूरज के तीनों साथियों के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकाल रही है. गौरतलब हो कि विनोद नगर के सूरज कुमार ने धनसार की एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर उसे कोलकाता में बेच दिया था. मंगलवार की शाम किशोरी ने कालीघाट के पुजारी से मोबाइल मांग कर अपने भाई को फोन कर आपबीती सुनाई थी. इसकी शिकायत के बाद पुलिस किशोरी की तलाश में कोलकाता रवाना हुई थी.