कोलकाता : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कोलकाता व पश्चिम बंगाल सर्किल में कार्य कर रहे ठेका कर्मचारी व श्रमिकों को सही समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय दूरसंचार विभाग के मंत्री मनोज सिन्हा को पत्र देकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की.
मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है बीएसएनल के नेशनलिस्ट ठेका वर्कर्स कांग्रेस ने इस संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंपा है. मुख्यमंत्री ने ज्ञापन की कॉपी भी केंद्रीय मंत्री को भेजा है. पिछले तीन महीने से कोलकाता व पश्चिम बंगाल सर्किल के ठेका श्रमिक व कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. साथ ही पिछले डेढ़ साल से उनका पीएफ और इएसआइ भी जमा नहीं हो रहा है. इसे लेकर नेशनलिस्ट ठेका वर्कर्स कांग्रेस ने सीएम से हस्तक्षेप करने की मांग की.