18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरनगर में मोदी की सभा के बाद तृणमूल ने निकाली विरोध रैली

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा समाप्त होने के बाद ही एनआरसी के विरोध में जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक रैली निकाली गयी. ‘मोदी हटाओ-देश बचाओ’ का नारा लगाते हुए महिला तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता भी रैली में शामिल हुईं. मुंह पर काली पट्टी लगाकर समर्थकों […]

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा समाप्त होने के बाद ही एनआरसी के विरोध में जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक रैली निकाली गयी. ‘मोदी हटाओ-देश बचाओ’ का नारा लगाते हुए महिला तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता भी रैली में शामिल हुईं. मुंह पर काली पट्टी लगाकर समर्थकों ने ठाकुरबाड़ी क्लब से रैली निकालते हुए पूरे ठाकुरनगर इलाके से होते हुए पुन: ठाकुरबाड़ी के पास समाप्त हुई.

मतुआ समुदाय को लेकर हुई राजनीति : ज्योतिप्रिय
इधर, रैली में शामिल राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतुआ समुदाय को लेकर राजनीति की है. यहां धार्मिक अनुष्ठान में राजनीति हुई है. मतुआ समुदाय की प्रमुख बड़ो मां वीणापाणि देवी बीमार होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री उनसे राजनीतिक फायदा के लिए मिले, जबकि वह उस स्थिति में नहीं थीं कि किसी से मुलाकात कर पायें.
पीएम के भाषण में विकास की झलक नहीं : ममता ठाकुर
उधर, ठाकुरबाड़ी के मतुआ समुदाय की महारानी वीणापाणि देवी की वंशज व तृणमूल सांसद ममता बाला ठाकुर ने कहा कि यहां प्रधानमंत्री आये, उन्हें धन्यवाद देती हूं. लेकिन उनके भाषण में किसी भी तरह से मतुआ समुदाय के विकास की कोई झलक नहीं दिखी. उन्होंने राजनीति तरीके से इस्तेमाल किया. धर्म सभा की जगह राजनीतिक सभा की गयी. यह मतुआ समुदाय व ठाकुर का अपमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें